राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन, सुबह में दी थी बकरीद की बधाई, 2 मार्च को लिखा था-टाइगर जिंदा है

पटना : राज्यसभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर में निधन हो गया। वहां उनका 6 महीने से इलाज चल रहा था। अमर लंबे समय से बीमार थे। 2013 में उनकी किडनी खराब हो गई थी।  अमर ने शनिवार की सुबह ट्वीट कर स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी और लोगों को बकरीद की बधाई दी थी। अमर सिंह पहली बार 1996 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। ये केंद्र और उत्तरप्रदेश सरकार की कई सलाहकार समिति में रहे थे। उनका जन्म 27 जनवरी 1956 में अलीगढ़ में हुआ था। कोलकाता के संत जेवियर कॉलेज से कानून की पढ़ाई की थी। अमर ने एयरलाइंस में काम किया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और नेशनल टेक्सटाइल्स कॉर्पोरेशन के भी डायरेक्टर रहे।

इलाज के दौरान भी सोशल मीडिया पर रहते थे एक्टिव
अमर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। सिंगापुर में इलाज के दौरान भी वे लगातार सोशल साइट्स पर पोस्ट डाल रहे थे। 22 मार्च को अमर ने पोस्ट कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने की अपील की थी। उससे पहले 2 मार्च को अपनी मौत की खबरों पर विराम लगाते हुए अमर ने लिखा था-टाइगर जिंदा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *