पटना : पश्चिम बंगाल में फिर बवाल मचा हुआ है। आसनसोल में पुलिस की हिरासत में 21 साल के युवक की मौत के बाद लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। कई गाड़ियों को तोड़ा और आगजनी की। इनसे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त अजय ठाकुर ने बताया कि मामले में दो पुलिस वालों को निलंबित किया गया है। पूरे मामले की जांच चल रही है।
ममता का ऐलान-मनेगा खेला होबे दिवस
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सूबे में खेला होबे दिवस मनाने का ऐलान किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने चुनाव के दौरान खेला होबे स्लोगन को काफी पसंद किया है, इसलिए हमने खेला होबे दिवस मनाने का निर्णय लिया है। बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी समेत कई भाजपा विधायक सदर का बहिष्कार कर बाहर निकल गए। सत्तापक्ष के विधायकों से नोकझोंक के बाद भाजपा विधायक सदर से बाहर आ गए। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैंने ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हारने का मुद्दा उठाया, इस पर स्पीकर ने कहा कि यह मुद्दा न्यायालय में विचाराधीन है। मैंने कहा कि फिर हमें यहां क्यों रहना चाहिए?
भाजपा पर ममता ने साधा निशाना
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। ममता ने कहा कि चुनाव के दौरान चुनाव आयोग भाजपा की मदद नहीं करता तो वह 30 सीट भी नहीं जीतती। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा विधायकों के हंगामे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि राज्यपाल का भाषण रोकने से पता नहीं ये क्या साबित करना चाहते हैं? ममता ने कहा कि बंगाल पर कब्जा करने के लिए भाजपा ने क्या कुछ नहीं किया। एसपी से लेकर डीएम तक के तबादले करने डाले।