पटना : मुंबई में बुधवार की सुबह रिपब्लिक टीवी के संपादक की गिरफ्तारी से राजधानी पटना में बवाल मचा है। यहां सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार मनमानी कर रही है। वहां सच बोलने वाले पत्रकारों पर हमले किए जा रहे हैं। उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी कराकर सरकार सच्चे पत्रकारों को दबाना चाहती है। नेताओं ने कहा कि अर्नब की गिरफ्तारी पत्रकारों की आजादी के खिलाफ है।
इस दौरान दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद थे। इन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अपने नेताओं को बचाने के लिए ऐसा कर रही है।
किस केस में हुई है अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी
अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी 53 साल के एक इंटीरियर डिजाइनर और उनकी मां की आत्महत्या मामले में हुई है। महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक के मुताबिक रायगढ़ पुलिस ने अर्नब को गिरफ्तार किया है। बता दें अर्नब गोस्वामी ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस को प्रमुखता से उठाया था। साथ ही सीबीआई केस की जांच की मांग में प्रमुख भूमिका निभाई थी। इस दौरान उनके द्वारा केस में कांग्रेस नेता और शिवसेना नेता के हाथ होना का लगातार जिक्र किया जा रहा था।