रूपेश हत्याकांड : तेजस्वी बोले- नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा

पटना : राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद सियासत भी गर्म हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हत्याकांड को लेकर सरकार पर निधाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है। इनको इस्तीफा दे देना चाहिए। तेजस्वी ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्ति की और घटना की निंदा की। इधर, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी घटना को दुख जताया और कहा कि हम उनकी जान वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन अपराधी भी नहीं बचेंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हत्याकांड को लेकर वे पुलिस पदाधिकारियों के संपर्क में हैं और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी। तेजस्वी ने बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि जनता बखूबी जानती है कि तेजस्वी को बिहार की कितनी चिंता है। काफी दिनों तक गायब रहते हैं और फिर बिहार आकर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश करते हैं।

हत्याकांड की जांच में अब तक क्या
रूपेश सिंह की हत्या के बाद एसएसपी के नेतृत्व में एसआईटी की एक टीम बनाई गई है। जो हत्याकांड की जांच कर रही है। एसआईटी टीम में सिटी एसपी सेंट्रल, सचिवालय डीएसपी, शास्त्रीनगर, कोतवाली, एयरपोर्ट और सचिवालय थाने के इंचार्ज शामिल हैं। आईजी संजय सिंह ने कहा है कि हत्या ठेकेदार के विवाद को लेकर कराई जा सकती है, इसलिए इस एंगल से मामले की जांच चल रही है। पुलिस की एक टीम रूपेश के गांव गई है, ताकि हत्या के कारणों का खुलासा हो सके। बता दें पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या में छपरा से कनेक्शन लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *