पटना : बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। सलमान ने एक बार फिर अपना कमिटमेंट पूरा किया है। लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों की समस्या को देखते हुए एक्टर ने 25 हजार मजदूरों की मदद करने का वादा किया था, जिसे वे पूरा कर रहे हैं। जी हां, सलमान ने सात हजार मजदूरों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं, जिसका स्क्रीन शॉट भी वायरल हो रहा है। मजदूरों के खाते में सलमान की Being Human Foundation की ओर से ट्रांसफर हुए हैं। इसकी जानकारी असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने सोशल मीडिया पर दी है। मनोज ने सोशल मीडिया पर एक्टर का शुक्रिया अदा किया और लिखा- प्रिय सलमान खान सर, दुर्भाग्य से मुझे आगे साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला और न ही मैं आपकी टीम में हूं, लेकिन इसके बाद भी आप उन हजारों लोगों को जाने बिना उनकी आर्थिक मदद कर रहे हो, जो फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करते हैं। मैं बता नहीं सकता कि इसके लिए हम लोग आपके कितने बड़े शुक्रगुजार हैं।
फिल्म से जुड़े छोटे कलाकारों ने सलमान से मांगी थी मदद
लॉकडाउन लागू होने के एक हफ्ते बाद ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में छोटे-मोटे काम कर खाने वाले लोगों ने सलमान से मदद की अपील की थी। फिल्म के सेट पर हर दिन काम करके हर दिन खाने वालों के साथ कई समस्या हो गईं हैं, क्योंकि फिलहाल हर तरह की शूटिंग बंद है।