15 अगस्त से खुलेंगे 1 से 8वीं तक के स्कूल, सिनेमा हॉल और मॉल भी खुलेंगे

पटना : बिहार सरकार ने बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद कई अहम घोषणा की। सरकार ने सभी क्लास के बच्चों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने का आदेश दे दिया है। 6 अगस्त से नौवीं और 10वीं के स्कूल खुलेंगे। वहीं, 15 अगस्त से एक से आठवीं तक के स्कूल खुलेंगे। साथ ही 10वीं क्लास से ऊपर के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग भी खुलेंगे। राज्य सरकार ने 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कोचिंग चलाने का आदेश दिया है। कोचिंग अल्टरनेट डे यानी एक दिन बीचकर खुलेंगे। अन्य प्रकार के कोचिंग बंद ही रहेंगे। सरकार ने अनलॉक-5 में सिनेमा हॉल और मॉल भी खोलने का आदेश जारी कर दिया। मॉल हफ्ते में तीन दिन ही खुले जाएंगे। सिनेमा हॉल भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। इसके अलावा शाम 7 बजे तक मार्केट खुले रह सकते हैं।

धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत नहीं
अनलॉक-5 में भी राज्य सरकार ने मंदिर-मस्जिद, चर्च समेत अन्य सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का आदेश दिया है। यात्री वाहनों को पूरी क्षमता के साथ परिचालन की छूट जरूर दी गई। हालांकि वाहन चालकों को कोविड-19 से जुड़ी अन्य सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा। इस पर सभी जिलों में डीएम के स्तर पर निगरानी का आदेश जारी किया गया।

सीएम ने कई जिलों में गाइडलाइन पालन का लिया था जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन के पालन का जायजा लिया था। मुख्यमंत्री के इस दौरे के बाद ही क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई है। बता दें सूबे में एक दिन में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से नीचे चली गई है। राजधानी पटना की भी स्थिति काफी सुधर रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक पटना जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्त होगा। फिलहाल आईजीआईएमएस में 12, एनएमसीएच 2 और पटना एम्स 2 में संक्रमित भर्ती हैं। पीएमसीएच में एक भी मरीज नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *