पटना : अरवल में कोविड टीकाकरण में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब छपरा में बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मृत महिला को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई। इतना ही मृत महिला के नाम से से कोविड टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी बनाकर जारी कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की यह लापरवाही उजागर होने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं। छपरा के सलेमपुर हरिमोहन गली मोहल्ला निवासी पत्रकार डीएस तोमर की मां कौशल्या देवी से जुड़ा पूरा मामला है। कौशल्या देवी की मौत हो चुकी है पर स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लगाने का मैसेज भेज दिया गया।
कौशल्या देवी को 26 अप्रैल को सदर अस्पताल में कोरोना की पहली डोज लगी थी। दूसरी डोज का समय आने से पहले ही उनकी मौत हो गई है। उनका इलाज सदर अस्पताल के आईसीयू में ही हुआ था, लेकिन 9 दिसंबर की सुबह 10:50 बजे उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर कोरोना की दूसरी डोज लगाए जाने का मैसेज भेज दिया गया।
आंकड़ों में टीकाकरण
जिले में 80 प्रतिशत लोगों ने ली सेकंड डोज
जिले में बनाये गये थे 430 वैक्सीनेशन केंद्र
अब तक 32 लाख 74 हजार लोगों को पड़ा टीका
कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने की जरूरत