पटना : देश में तेजी से पैर पसराते कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार अलर्ट मोड में है। मुख्यमंत्री स्तर से इस महामारी को रोकने को लेकर जारी तमाम निर्देशों के बाद अब जिला स्तर पर भी डीएम एहतिहात के सभी हथकंडे अपना रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के तीनों जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। बक्सर, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में धारा 144 लागू किया गया है। इसके अलावा भारत-नेपाल सीमा पर जोगबनी इमीग्रेशन सेंटर को विदेशी यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि रक्सौल इमीग्रेशन सेंटर काम करता रहेगा। जबकि पटना से काठमांडू और जनकपुर की बस सेवा भी 15 दिनों के लिए बंद दी गई है। भारत-बांग्लादेश ट्रेन भी अगले आदेश तक बंद रहेगी।
भाजपा और हम की बैठक टली
वायरस से बचाव को लेकर लोगों को भीड़ से बचने की सलाह दी जा रही है। साथ ही तमाम कार्यक्रमों को भी रद्द करने का फैसला सरकार दे चुकी है। इसी के तहत 20,21 और 22 मार्च को राजगीर में भाजपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ की 15 मार्च होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक स्थगित कर दी गई है।