Actress Poonam Dubey in Leyki Ke Dekhni Ha Reel Pa

खूबसूरत पूनम दुबे को देख गोलू राज ने कहा-‘लईकी के देखनी ह रील पे’

पटना। भोजपुरी सिनेमा की स्टनिंग अदाकारा पूनम दुबे और गोलू राज का गाना ‘लईकी के देखनी ह रील प’ रिलीज के साथ वायरल हो रहा है। यह गाना म्यूजिक वाइड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। डिजिटल युग में वीडियो का सबसे मनोरंजक और लोकप्रिय फॉरमेट रील्स का चलन बढ़ा है, ऐसे में पूनम और गोलू का यह गाना रील्स को लेकर ही है। इससे गाने से युवा ऑडियंस खुद को खूब कनेक्ट भी कर रहे है।

अभिनेत्री पूनम दुबे और गायक गोलू राज ने ख़ुशी जाहिर की और दर्शकों ससे इसे खूब प्यार और आशीर्वाद देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा गाना सबको पसंद आएगा। यह आज कल का डिमांड है। इसकी मेकिंग को हमने खूब एन्जॉय किया है। गाने का गीत-संगीत सब लाजवाब है। गाने में हमारी केमेस्ट्री भी शानदार है। इसलिए हम भोजपुरी के सुधि दर्शकों से अपील करेंगे कि आप एक बार हमारे गाने को जरुर देखें। उन्होंने कहा कि वेलेंटाइन वीक यह गाना युवाओं के लिए उपहार से कम नहीं है। मेरी दर्शकों से अपील होगी कि आप इस गाने को जरूर देखें-सुनें। बेहद मजा आने वाला है। म्यूजिक वाइड एलएलपी प्रस्तुत गाना ‘लईकी के देखनी ह रील पर’ के निर्माता नीरज सिंह हैं। म्यूजिक प्रियांशु सिंह और लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास का है। निर्देशक आर्यन देव हैं। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा पूनम दुबे का जलवा खूब देखने को मिल रहा है।

https://youtu.be/C8KJF8Ak65M

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *