Aftab Ameen Poonawala murdered Shraddha Walker-Bihar Aaptak

Shradhha Murder Case : आफताब ने अपना जुर्म कबूला, वकील ने कहा-सब अफवाह है!

नई दिल्ली। श्रद्धा वाॅलकर मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का मंगलवार से पॉलीग्राफी टेस्ट शुरू हो गया। मौत का सच जानने के लिए यह प्रोसेस करीब एक हफ्ते तक चलेगी। यह टेस्ट दिल्ली की रोहणी फोरेंसिक लैब में किया जा रहा है। इधर, खबर है कि आफताब ने कोर्ट ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, पर उसके वकील ने इस मामले पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, यह सिर्फ और सिर्फ अफवाह है।

मंगलवार सुबह साकेत कोर्ट ने आफताब की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ा दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी पेशी हुई। यह उसकी दूसरी वर्चुअल पेशी थी। कोर्ट ने आफताब को परिवार से मिलने की इजाजत भी दे दी है। लीगल न्यूज वेबसाइट बार एंड बेंच की रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि आफताब ने कोर्ट में मर्डर की बात कुबूली है। जज से कहा कि उसने उकसावे और गुस्से में श्रद्धा का मर्डर किया। यह भी कहा कि पुलिस को सबकुछ बता चुका हूं। अब घटना याद करने में मुश्किल आ रही है।

10 घंटे तक श्रद्धा के टुकड़े करता रहा आफताब

रिपोर्ट सामने आने के करीब एक घंटे बाद आफताब के वकील अविनाश कुमार ने मर्डर के कुबूलनामे को अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि आफताब ने ऐसा कोई कुबूलनामा नहीं दिया है। ऐसा कोई स्टेटमेंट रिकॉर्ड में नहीं लिया गया है। हां, वह यह जरूर बताने की कोशिश कर रहा था कि श्रद्धा उसे उकसाती थी और दोनों के बीच झगड़े होते थे। उन्होंने बताया कि आफताब ने उस तालाब का स्केच बनाकर दिया है, जिसमें उसने श्रद्धा के टुकड़े फेंके थे। अविनाश ने आफताब से मिलने की इजाजत मांगी थी, जो कोर्ट ने उन्हें दे दी है। गिरफ्तारी के बाद से आफताब से कोई नहीं मिल पाया है।

श्रद्धा मर्डर केस में अभी तक मानव हड्डियों के 17 टुकड़े मिल चुके हैं। फिलहाल इन सभी टुकड़ों के डीएनए जांच का इंतजार किया जा रहा है।

इधर, दिल्ली पुलिस को आफताब के बाथरूम की टाइल्स से अहम सबूत मिले हैं। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने ये सबूत हासिल किए हैं। सबूत क्या हैं, ये अभी नहीं बताया गया है। पहले आफताब के बाथरूम की टाइल्स पर भी खून के निशान मिले थे। एक्सपर्ट की रिपोर्ट आने में 2 हफ्ते का वक्त लगेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा और आफताब का एक कॉमन फ्रेंड भी सामने आया है, जो ड्रग्स बेचा करता था। यह भी पता चला कि श्रद्धा और आफताब के बीच कई बार ब्रेकअप हुआ था, हालांकि दोनों बाद में सुलह कर साथ रहने लगते थे।

श्रद्धा वाॅकर की बाॅडी के कुछ टुकड़े कुत्ते को भी खिला दिया था आफताब

श्रद्धा मर्डर केस में आफताब के वकील (लीगल ऐड काउंसल) अबिनाश कुमार के मुताबिक उसके परिवार ने उसे फिलहाल किसी भी तरह की कानूनी मदद नहीं दी है। हालांकि सोमवार को उसकी परिवार से बात कराई गई है। अबिनाश ने कहा कि चार्जशीट आने तक ये बता पाना मुश्किल है कि पुलिस के पास आफताब के खिलाफ क्या सबूत हैं। जब तक वो दोषी साबित नहीं हो जाता ये नहीं कहा जा सकता कि मर्डर उसी ने किया है। अबिनाश ने ये भी कहा कि अभी हुई कुछ मुलाकातों में वो काफी डीसेंट और शांत लड़का लगा, लगता नहीं कि उसने ऐसा किया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *