Saudia Arabia beats Argentina's 36-game FIFA World Cup

FIFA World Cup : सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराया, सऊदी में आज जश्न के लिए छुट्टी

फीफा वर्ल्ड कप में मंगलवार को बड़ा उलटफेर दिखा। खिताब की दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को दुनिया की 49वें नंबर की टीम सऊदी अरब ने 2-1 से हरा दिया। इसके साथ ही अब ग्रुप-सी में अर्जेंटीना आखिरी पायदान पर पहुंच गई है। इस खुशी के कारण सउदी अरब में बुधवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है, आज लोग जीत का जश्न मनाएंगे।

इससे पहले सऊदी अरब ने दूसरे हाफ में आक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल किए। पहले 48वें मिनट में अल-शाहरानी ने गोल दागा। इसके बाद सलेम अल-दावसारी ने 53वें मिनट में गोल किया। अर्जेंटीना की ओर से लियोनल मेसी ने 10वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल किया था। इसके बाद उनकी टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।

अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब में जश्न का माहौल है। इसे खुशी को दोगुना किया किंग सलमान ने। किंग ने ऐलान किया है कि बुधवार को मुल्क में छुट्टी रहेगी, ताकि लोग इस जीत के अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर सकें।

इस हार के साथ अर्जेंटीना का लगातार 36 मैचों में अपराजेय रहने का क्रम टूट गया। इस दौरान अर्जेंटीना 25 मैच जीता था और 11 ड्रॉ खेले थे। अब अर्जेंटीना का मुकाबला 27 नवंबर को मेक्सिको और 30 दिसंबर को पोलैंड से होगा। सऊदी अरब की विश्व कप इतिहास में यह तीसरी जीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *