Aditya Thackeray with Nitish Kumar and Tejashwi Yadav in Patna-Bihar Aaptak

नीतीश कुमार ने आदित्य ठाकरे से कहा-हम सब आपके साथ हैं, तेजस्वी संग पकी ‘पाॅलिटिकल खिचड़ी’

पटना। शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे का पटना दौरा सिर्फ और सिर्फ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने का था, पर राजनीति में ऐसे ही कुछ भी संभव नहीं कहा जाता है। तेजस्वी से मिलने पहुंचे आदित्य ठाकरे ने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की और बिहार में चल रहे विकास के कार्यों की सराहना की। वहीं नीतीश कुमार ने भी उनसे कह दिया कि किसी के जाने से पार्टी खत्म नहीं होता, हम सब आपके साथ हैं।

आदित्य ठाकरे से मुलाकात का सिलसिला चला तो तेजस्वी यादव खुद आदित्य को लेकर एक अणे मार्ग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलाने पहुंच गए। आदित्य ठाकरे और उनकी पूरी टीम पटना में कुल 95 मिनट रुकी थी। इन 95 मिनट में तेजस्वी यादव उनके साथ रहे। अगले आधे घंटे तक तेजस्वी यादव के साथ 10 सर्कुलर रोड में आदित्य ठाकरे की मुलाकात चली और बाद के अगले आधे घंटे तक एक अणे मार्ग में आदित्य ठाकरे, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच बातचीत हुई।

शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच में राजनीतिक हालातों पर चर्चा होती रही। बिहार की अब की स्थिति और पहले की स्थिति पर चर्चा हुई। महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के रहन-सहन पर भी चर्चा हुई।

जब आदित्य ठाकरे तेजस्वी यादव से मिलने 10 सर्कुलर रोड पहुंचे तो तेजस्वी यादव ने आदित्य ठाकरे का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान आदित्य ने मुंबई से लाए मराठी शॉल से तेजस्वी को सम्मानित किया। साथ ही उन्हें शिवाजी की एक छोटी प्रतिमा प्रतीक चिन्ह के रूप में दी। तेजस्वी यादव ने भी मिथिला प्रिंट के शॉल के साथ सभी आगंतुकों का स्वागत किया। तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव की जीवनी पर लिखी दो किताबें सभी को भेंट की।

मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव ने आदित्य ठाकरे के लिए गुड़ की रसमलाई, सैंडविच, कुछ नमकीन खिलाया। नाश्ते के बीच में ही आदित्य ठाकरे ने लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। तेजस्वी यादव ने बताया कि इस मुलाकात के तुरंत बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। लालू यादव को इलाज के लिए सिंगापुर जाना है।

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आदित्य ठाकरे से कहा कि कुछ नेताओं की पार्टी छोड़ जाने से उनके साथ पार्टी नहीं चली जाती है। आपको मजबूती से काम करना है। हम लोग आपके साथ हैं। नीतीश कुमार ने एक नाथ शिंदे की तरफ इशारा करते हुए यह सारी बातें कहीं। वहीं, आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि आपने बिहार में बेहतर विकास किया है। हमलोग सकारात्मक होकर काम करने वाले लोग हैं। आगे भी सकारात्मक होकर ही काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *