पटना। बिहार सरकार के गृह विभाग ने प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार को एक बार फिर से निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि कई मामलों के आरोप को लेकर आशुतोष कुमार पर एक्शन लिया गया है। उनपर हत्या, प्रशिक्षण से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने और अवकाश स्वीकृत कराए राज्य से बाहर जाने का आरोप है।
बता दें कि आशुतोष कुमार 56वीं से 59 वीं बैच के प्रशिक्षु डीएसपी हैं। वे इसी साल 16 जनवरी को जेल से बाहर आए थे। इसके बाद वे फिर सेवा में लग गए थे, लेकिन उन्हें फिर से निलंबित कर दिया गया है। 19 जनवरी 2022 के प्रभाव से उन्हें फिर निलंबित कर दिया गया है। गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
इधर, मुंगेर के डीआइजी मो. शफीउल हक की भी निलंबन अवधि बढ़ा दी गई है। उन्हें 24 मई, 2023 तक निलंबित कर दिया गया है। उनकी निलंबन अवधि 180 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। गृह विभाग ने बुधवार को इसका संकल्प जारी कर दिया। दरअसल, मुंगेर के रेंज डीआइजी पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने पद पर रहते हुए कनीय पदाधिकारियों की मदद से अवैध वसूली की थी।
आशुतोष कुमार 56वीं से 59 वीं बैच के प्रशिक्षु डीएसपी हैं। इसी वर्ष 16 जनवरी को जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने योगदान समर्पित किया था। पर आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया। गृह विभाग ने 19 जनवरी 2022 के प्रभाव से ही उन्हें पुन: निलंबित किया है।
क्या था मामला
बक्सर जिले में तैनात ट्रेनी डीएसपी के सर्विस रिवाल्वर से चली गोली ने एक युवक की जान ले ली थी। घटना कोडरमा डैम पर हुई है जहां ट्रेनी डीएसपी अपने दोस्तों के साथ घूमने गए थे। इसी दौरान उनके सर्विस रिवाल्वर से गोली चली और ट्रेनिंग डीएसपी आशुतोष के एक साथी को जा लगी। जिस युवक के की मौत गोली लगने से हुई है उसका नाम निखिल रंजन था और वह पटना के बेउर का रहने वाला था। पटना से अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए वह कोडरमा गया था। उसके साथियों में बक्सर में तैनात ट्रेनी डीएसपी आशुतोष भी शामिल थे।