बैरक में शराब पी रहे थे सिपाही और हवलदार, 15 बोतल मिली शराब

पटना : होली को लेकर गृह विभाग ने सभी एसपी और डीएम को शराब माफियाओं पर नजर रखने का आदेश दिया था। सभी एसपी ने अपने-अपने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया था कि होली में शराब माफियाओं और शराबियों पर कड़ी कार्रवाई करें, लेकिन सुपौल में बैरक में सिपाही और हवलदार ही शराब पी रहे थे। बैरक से शराब की 15 बोतलें भी मिलीं। पुलिस ने शराब पी रहे सिपाही और हवलदार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 15 बोतल शराब को जब्त कर लिया है। दरअसल, एएसआई मो. साहिद को सूचना मिली थी जेल गेट के बाहर बैरक में सिपाही और हवलदार शराब पी रहे हैं। दोनों ने बाहर से शराब की खेप मंगवाई है। सूचना की पुष्टि के लिए एएसआई मो. साहिद बैरक पहुंचे और पूरे परिसर की तलाशी ली। तलाशी में कमरे में हवलदार अशोक कुमार के पास से एक झोले में 15 बोतल शराब मिली। बरामद शराब नेपाल निर्मित है। शराब के नशे में धुत हवलदार और सिपाही की अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यूपी से शराब लेकर आ रहा था ससुराल, गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश से शराब लेकर अपने ससुराल जा रहा शख्स गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने इनके पास से 15 बोतल शराब बरामद की है। गिरफ्तारी कैमूर जिले के मोहनिया के पास हुई है। गिरफ्तार शख्स ने बताया कि वह होली पर गिफ्ट के रूप में उत्तरप्रदेश से शराब लेकर अपने ससुराल रामगढ़ जा रहे थे, तभी सीमा पर जांच के दौरान उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। उक्त शख्स का नाम राजेश यादव है। राजेश यूपी के जौनपुर के ही रहने वाले हैं। राजेश ने बताया कि बस और ट्रेन नहीं मिलने के कारण वह पैदल ही जा रहे थे, लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया।

सिपाही ले रहा था ट्रक चालक से पैसे, वीडियो वायरल
एनएच-2 पर गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के सूर्यमंडल चेक पोस्ट पर सिपाही ट्रक चालकों से वसूली कर रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिपाही द्वारा पैसे लेने का वीडियो ट्रक पर सवार खलासी ने बनाया है। जब ट्रक चालक से सिपाही पैसे ले रहा था, तब खलासी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *