सोनिया गांधी आज छोड़ सकती हैं अध्यक्ष पद, बिहार कांग्रेस बोली- हम गांधी परिवार के साथ

पटना : कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में सोमवार को बड़ा बदलाव हो सकता है। रविवार से ही इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। आज सुबह 11 बजे से पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक है। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी आज अध्यक्ष पद छोड़ सकती हैं। साथ ही नए अध्यक्ष का चुनाव भी सोमवार को ही होने की उम्मीद है। बता दें पार्टी में लंबे समय से शीर्ष नेतृत्व को लेकर दो खेमे बंटे हैं। एक खेमा चाहता है कि अब गांधी परिवार पार्टी का नेतृत्व नहीं करे। किसी बाहरी शख्स को यह जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। वहीं, एक खेमा चाहती है कि गांधी परिवार ही पार्टी चलाए। ऐसे में एक कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी महासचिव केसी वेणुगोलपाल कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित कर सकते हैं। इसके अलावा यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि मनमोहन सिंह, खड़गे या मुकुल वासनिक अंतरिम अध्यक्ष बन सकते हैं। इधर, बिहार कांग्रेस कमेटी ने यह स्पष्ट कर दिया है वे लोग गांधी परिवार के साथ हैं। गांधी परिवार के हाथ में ही नेतृत्व होना चाहिए। यह बात कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कही है।

23 नेताओं के हस्ताक्षर वाले पत्र से शुरू हुआ बवाल
कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग पार्टी के 23 नेताओं ने की है। इन नेताओं के हस्ताक्षर वाले पत्र जारी होने के बाद पार्टी में बड़े बदलाव की लगाताार मांग की जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता के मुताबिक पार्टी में राहुल के नेतृत्व की वापसी को लेकर यह मांग उठाई गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *