पटना : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही सीबीआई जांच टीम ने रिया चक्रवर्ती और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है। दोनों को सीबीआई टीम ने समन भेजा है, लेकिन इनके वकील का कहना है कि उन्हें कोई समन नहीं मिला है। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि सीबीआई पूछताछ के लिए बुलाती है तो जाएंगे। इससे पहले जांच टीम ने दिवंगत सुशांत के कुक नीरज कुमार, उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए बुलाया था। इनका बयान भी दर्ज किया गया है। इनलोगों के अलावा जांच टीम सुशांत के फ्लैट और जिस रिसॉर्ट में सुशांत ठहरे थे, वहां के लोगों से भी पूछताछ की है।
20 अगस्त से टीम कर रही मामले की जांच
एक्टर सुशांत सिंह की मौत मामले की जांच करने सीबीआई की टीम 20 अगस्त को मुंबई पहुंची। बीते चार दिनों से टीम लगातार जांच-पड़ताल कर रही है। जांच टीम में चार सीनियर आईपीएस हैं। फिलहाल टीम को कोई खास सबूत या गवाह नहीं मिला है। हालांकि मामले में बरती गई लापरवाही और संदिग्ध लोगों के बयान में विरोधाभास जरूर मिला है।
2020-08-24