पटना : बिहारवासियों के लिए कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। रविवार को पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। पटना के खेमनीचक निवासी युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट अभी नहीं है। उसके सैंपल को पटना के ही आरएमआरआई हॉस्पिल भेजा गया है। युवक शनिवार को ही एम्स में भर्ती हुआ था। अब तक कोरोना से बिहार में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे पहले मुंगेर निवासी सैफ की एम्स में ही मौत हुई। इसके बाद भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल में सारण निवासी वसंत सिंह की कोरोना से मौत हुई और अब खेमनीचक निवासी इस युवक की मौत हुई है।
बिहार में कोरोना के 15 मरीज
बता दें कि बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 15 हो गई है। रविवार की शाम को चार नए मरीज आने के बाद यह संख्या बढ़ी है। ये चारों मरीज मुंगेर के ही हैं और इनमें वायरस का संक्रमण मृत सैफ से हुआ है। शुक्रवार को मुंगेर से सात लोगों को भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल में जांच के लिए लाया गया था, जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।