पटना : अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां लोगों में काफी दहशत है। ऐसी दहशत है कि लोग बिना वीजा और पासपोर्ट के ही एयरपोर्ट पहुंच गए। फ्लाइट में जगह नहीं मिली तो लोग प्लेट का टायर पकड़कर उड़े और फिर आसमान से गिरकर मर गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अफगानिस्तान की अस्वाका न्यूज एजेंसी द्वारा यह वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में प्लेन के उड़ान भरने के बाद दो लोग एक विमान से नीचे घरों में फेंक दिए जाते हैं। न्यूज एजेंसी के अनुसार काबुल एयरपोर्ट के पास लोगों ने बताया कि एक प्लेन के टायरों में खुद को पकड़कर तीन युवक लोगों के घर पर गिर गए। इनके गिरने के बाद जोर से शोर हुआ। लोगों ने देखा कि विमान सी-17 से गिरे लोगों के शव को ले जाया जा रहा है।
फायरिंग के बाद एयरपोर्ट बंद
काबुल एयरपोर्ट पर बहुत ज्यादा भीड़ और फिर फायरिंग होने के बाद इसे बंद कर दिया गया है। इस एयरपोर्ट से अब कोई फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी। अफगानिस्तान जाने के लिए एयरइंडिया की फ्लाइट को भी रोक दिया गया है। एयर इंडिया के सूत्रों के अनुसार हवाई क्षेत्र बंद है। कोई भी एयरलाइन कैसे संचालित हो सकती है? यह भी बताया गया कि काबुल के लिए 12:30 बजे की फ्लाइट के लिए सक्षम नहीं हैं। एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार काबुल एयरपोर्ट प्राधिकरण ने कहा है कि हामिद करजई हवाई अड्डे से लूटपाट को रोकने के लिए कॉमर्शियल फ्लाइट नहीं उड़ेगी। बता दें एयरपोर्ट से लोगों को हटाने के लिए अमेरिकी सेना ने फायरिंग की है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है।