सुप्रीम कोर्ट के गेट पर दो लोगों ने खुद को लगाई आग

पटना : सुप्रीम कोर्ट के गेट पर दो लोगों ने खुद को आग लगा ली। कोर्ट के गेट पर आत्मदाह की कोशिश से अफरा-तफरी मच गई। बता दें सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के सामने एक महिला और एक पुरुष ने खुद को आग लगाई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियां ने दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहां दोनों का इलाज चल रहा है। सुरक्षाबलों के अनुसार एक महिला और पुरुष ने बिना आईडी के कोर्ट के अंदर जाने की कोशिश की। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को कोर्ट के अंदर जाने से रोका, जिसके बाद उन दोनों ने खुद को आग लगा ली। घटनास्थल से पुलिस को एक खाली बोतल मिली है। सुरक्षाकर्मियों के अनुसार इसी बोतल में ज्वलनशील पदार्थ था, जिससे उन दोनों ने खुद को आग के हवाले किया। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

एससी में केंद्र ने पेगासस के आरोपों को किया खारिज
पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। सोमवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने एक हलफनामा दायर किया। इसमें मामले की जांच के लिए विशेषज्ञों की समिति बनाई जाने की बात कही। सरकार ने अपने दो पन्ने के हलफनामे में आरोपों को गलत बताया है। सरकार ने यह भी कहा कि किसी भी नेता, पत्रकार, अधिकारी आदि की जासूसी नहीं करवाई गई है। सभी आरोप अनुमान पर आधारित हैं। केंद्र द्वारा पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हम एक संवेदनशील मामले से निपट रहे हैं। इसे कुछ लोग सनसनीखेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *