पटना : बिहार में 30 हजार शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन की तिथि घोषित हो गई है। हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों में भर्ती के लिए 18 अगस्त से आवेदन लिया जाएगा। शिक्षा विभाग के शिड्यूल के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। बता दें शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर दो जुलाई से ही काउंसिलिंग होनी थी। अब नया शिड्यूल आने के बाद बहाली प्रक्रिया बढ़ती दिख रही है। हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों की बहाली से पहले प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की बहाली पूरी होनी है। शिक्षा विभाग ने अपने शिड्यूल के जरिए बताया है कि जो अभ्यर्थी आवेदन दे चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा। नए शिड्यूल के अनुसार 2 अगस्त तक नियोजन इकाईवार 30 जून 2019 तक रिक्त पदों की गणना की जानी है। अंतिम मेधा सूची नियोजन इकाई द्वारा 6 दिसंबर तक जारी कर दी जाएगी।
सभी डीईओ-डीपीओ को नए रोस्टर से प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश
शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने बहाली को लेकर अधिसूचना जारी की है। उन्होंने अपनी अधिसूचना में सभी डीईओ और डीपीओ को नए रोस्टर के आधार पर नियोजन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। बता दें स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर पहले से तैयार रिक्तों में काफी बदलाव हुआ है। हाल में अलग-अलग विषयों के कई शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं। इस कारण शिक्षकों की रिक्तियां बढ़ गईं हैं। यही वजह है कि शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा है।