पटना : राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार की शाम दिल्ली से पटना आएंगे। यहां राबड़ी आवास में बहू रेचल का स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर राबड़ी आवास में तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं। दो दिन पहले तेजस्वी ने अपनी गर्लफ्रेंड रेचल के साथ दिल्ली में शादी की है। शादी बिल्कुल चट मंगनी, पट विवाह हुई, जिस वजह से वहां सिर्फ परिवार और कुछ रिश्तेदारी के लोग थे। अब तेजस्वी के पटना लौटने पर यहां एक भोज होगा। वहीं, राजद सुप्रीमो स्वास्थ्य कारणों के कारण पटना नहीं आ सकते हैं। वहीं दिल्ली में ही बेटी मीसा भारती के आवास में रहेंगे।
बता दें रेचल और तेजस्वी दिल्ली के आरकेपुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में एक साथ पढ़ते थे। उनकी पत्नी रेचल गोडिन्हो मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। रेचल के पिता बिजनेसमैन हैं। जबकि तेजस्वी बिहार में नेता प्रतिपक्ष है। राघोपुर से विधायक हैं और पूर्व उप मुख्यमंत्री हैं। इन्हें लालू का वारिस माना जाता है। राजद में इनका नेतृत्व है।