पटना : बिहार में नई सरकार बन चुकी है। मंत्रियों में विभाग भी बंट गए हैं, लेकिन परिणाम को लेकर राजद अब भी नाराज है। राजद ने अपने प्रत्याशियों से कहा है कि जो भी कम वोट से हारे हैं, वो लो कोर्ट जाएं। तेजस्वी यादव ने ऐसे प्रत्याशियों से कहा कि पार्टी अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेगी। राजद ने 15 प्रत्याशियों की सूची तैयार की है, जिन्हें कोर्ट जाने को कहा जा रहा है। इसमें प्रत्याशियों का चयन 3 हजार से कम वोटों से हारने पर किया गया है। हालांकि तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रत्याशी व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में दावेदारी पेश करें और मतगणना की जांच कराने की अपील करें। सूत्रों के अनुसार तेजस्वी के इस आह्वान के बाद दो-चार प्रत्याशी कोर्ट जाने को भी तैयार हो गए हैं। वैसे तेजस्वी ने कम सीटों से हारे वाले सभी 15 प्रत्याशियों से कहा कि जल्द ही कोर्ट में न्याय की गुहार लगाएं।
मतगणना पर उठाए जा रहे सवाल
मतगणना के दिन से ही महागठबंधन लगातार चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। राजद का कहना है कि मुख्यमंत्री आवास से हस्तक्षेप कर कम वोटों के अंतर वाले महागठबंधन प्रत्याशियों को हराया गया है। पूरे मामले में चुनाव आयोग कोई कार्रवाई भी नहीं कर रहा। दूसरी ओर चुनाव आयोग इस पर अपना जवाब दे चुका है। आयोग ने कहा था कि कोई प्रत्याशी काउंटिंग प्रोसेस का फुटेज हमसे ले सकता है।
6 सीटों पर मचा है बवाल
छह सीटों को लेकर महागठबंधन बवाल कर रहा है। इनमें हिलासा, बरबीघा, भोरे, चकाई, बछवाड़ा और परबत्ता विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इन सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार काफी कम वोटों के अंतर से हारे हैं, इसलिए यहां की मतगणना फिर से कराने की मांग की जा रही है। बता दें 10 नवंबर को मतगणना हुई थी। तब से अब तक नीतीश कुमार और भाजपा पर साजिश के तहत वोटों की हेराफेरी का आरोप लग रहा है।