पटना : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव इस बार महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे। तेजप्रताप ने खुद घोषणा की है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि लालू के बड़े लाल हसनपुर (समस्तीपुर) से चुनाव लड़ सकते हैं। गौरतलब है कि महुआ विधानसभा क्षेत्र से तेजप्रताप के खिलाफ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय चुनाव लड़ने वाली थीं, इसलिए तेजप्रताप ने वहां से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया। तेजप्रताप ने रविवार को ट्वीट किया कि वह हसनपुर में सोमवार को मतदाताओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम को उन्होंने तेज संवाद नाम दिया है।
ऐश्वर्या और चंद्रिका कहां से लड़ेंगे चुनाव
तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपने चुनाव लड़े जाने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि उनके पिता चंद्रिका राय राजद छोड़कर जदयू में शामिल हो गए हैं, लेकिन इन्होंने अपने चुनावी क्षेत्र की घोषणा नहीं की है। ऐसे में राजद परिवार समेत सूबे की जनता को इनके चुनावी क्षेत्र में कूद का बेसब्री से इंतजार है।