आतंकी बुरहान के पिता ने फहराया तिरंगा, राष्ट्रगान भी गाया

पटना : 75वें स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के पिता ने तिरंगा फहराया। आतंकी के पिता मुजफ्फर वानी ने पुलवामा जिले के गर्वनेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान भी गाया। बता दें बुरहान वानी जुलाई 2016 में जवानों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। अधिकारियों ने बताया कि बुरहान के पिता मुजफ्फर वानी शिक्षक हैं। उन्होंने अपने स्कूल गर्वनेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी में स्वतंत्रता दिवस मनाया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

15 साल की उम्र में हिजबुल से जुड़ा था बुरहान वानी
बुरहान वानी महज 15 साल की उम्र में हिजबुल से जुड़ गया था। हिजुबल कमांडर बुरहान वानी को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 8 जुलाई 2016 को मार गिराया था। बुरहान की मौत के बाद घाटी अशांत हो गया था। कश्मीर में पांच महीने तक माहौल बिगड़ा रहा था। 100 से अधिक लोग मारे गए थे। हजारों लोग घायल हुए थे।

बिना पाबंदी के मन रहा आजादी दिवस
जम्मू-कश्मीर में बिना किसी पाबंदी के इस बार स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। तीन साल में पहली बार न इंटरनेट पर कोई पाबंदी है और न किसी अन्य तरह की पाबंदी। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया- न तो इंटरनेट बंद है, न ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पाबंदियां हैं। यह तीन वर्षों में पहली बार है, जब स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं प्रभावित नहीं हैं। पहले गणतंत्र और स्वतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों से इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बाधित कर दी जाती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *