बच्ची का नाम रखा कोरोना, बोले- ‘वायरस’ हमें अच्छी आदतों को अपनाने की लिए प्रेरित करता है

पटना : देश में हर किसी की जुबां पर बस एक ही नाम है-कोरोना। लोगों के बीच इसकी ही चर्चा होती रहती है। ऐसे में 22 मार्च यानी जनता कर्फ्यू के दिन गोरखपुर जिला अस्पताल में एक बच्ची का जन्म हुआ। ऐसे में उस बच्ची के मां-बाप ने उसका नाम कोरोना रख दिया। जी हां, यह बेहद चौंकाने वाली बात है, लेकिन सच्ची घटना है। परिवारवालों के अनुसार जनता कर्फ्यू के दौरान बच्ची ने जन्म लिया, ऐसे में उन लोगों को कोई और नाम नहीं नजर आए और उन्होंने बच्ची का नाम कोरोना रख दिया। नवजात के चाचा ई. नीतेश राम त्रिपाठी ने कहा कि यह वायरस हमें अच्छी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। इसके अलावा इस वायरस को लेकर पूरी दुनिया एकजुट है, इसलिए बच्ची का नामांकरण बिल्कुल सही किया गया है।

पूरे परिवार ने उस दिन शाम को थाली भी बजाई
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन शाम में सबसे घंटा, शंख और थाली बजाने की अपील की थी। ऐसे में इस परिवार ने भी अस्पताल के पास के एक मंदिर में जाकर घंटा बजाया। दरअसल, थाली, घंटा और शंख बजाने की अपील उनलोगों का हौसला बढ़ाने के लिए किया था, जो कोरोना से लड़ने में अपना योगदान दे रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *