पटना : बिहार में महामारी और बीमारी दोनों तेजी से फैल रही है। एक ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, दूसरी ओर चमकी बुखार, बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू के भी मामले सामने आ गए हैं। इसमें चमकी बुखार पिछले 10 साल से लगातार मुजफ्फरपुर में सैकड़ों बच्चों की जान ले रहा है। बता दें मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक बच्चा चमकी बुखार से पीड़ित पाया गया था। इसके बाद बर्ड फ्लू के भी होने की पुष्टि हो चुकी है। पटना के दर्जन भर क्षेत्रों के अलावा बर्ड फ्लू नालंदा, दरभंगा, भागलपुर, नवादा और रोहतास में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।
सीएम ने समीक्षा कर अफसरों को तैयारी का दिया निर्देश
इन सभी मामलों की पुष्टि और जांच सैंपल पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल में व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू को फैलने से रोकने के लिए निर्देश दिए।