Patna Municipal Corporation campaign Yeh Diwali Swachhta Wali-Bihar Aaptak

पटना नगर निगम की ‘ये दिवाली स्वच्छता वाली’ मुहिम में बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे शहरवासी

पटना। पटना नगर निगम की ‘ये दिवाली स्वच्छता वाली’ मुहिम अब रंग लाने लगी है। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए पटना नगर निगम द्वारा 3R ( रीयूज, रीड्युड एवं रिसाइकिल) को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके तहत ये दीवाली स्वच्छता वाली अभियान की शुरूआत की गई। शहर के विभिन्न मॉल में लगे काउंटर एवं मुख्यालय में लोग अनुपयोगी सामान ( कपड़े, खिलौने, किताबें, जूते) देकर इस का हिस्सा बन रहे है।

आम नागरिकों के साथ पटना सेन्ट्रल मॉल ने भी विशेष सहयोग देने हुए अनुपयोगी कपड़े दान किए है। गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा 31 अक्टूबर तक यह #स्वच्छता वाली दीवाली आयोजित की जा रही और लोगों से अपील की जा रही है कि वह वस्तुओं को दान देने के बाद सेल्फी लें और हैशटैंग (#yediwaliswachtawali) के साथ अपने सोशल मीडिया ट्वीटर, फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें ।

पुराने कपड़े एवं अनुपयोगी सामानों के लिए पटना नगर निगम द्वारा 5 प्वांइट भी निर्धारित किए गए है। लोग अपने पुराने कपड़े और जरूरत की चीजों को पटना नगर निगम के मुख्यालय स्थित काउंटर पर जमा करवा सकते है। इसके साथ ही शहर के कई प्रतिष्ठित मॉल भी इसमें अपना सहयोग दे रहे है। जहां पटना नगर निगम का बॉक्स रखा रहेगा और पटनावासी अपनी चीजें दान कर सकेंगे।

पटना नगर निगम द्वारा एकत्रित यह सामान सोशल वारियर्स फाउंडेशन के साथ मिलकर स्लम में वितरित किया जाएगा। इसलिए लोगों से यह अपील की जा रही है कि वह ऐसे कपड़े एवं चीजें दान में दें जो लोगों के काम आ सके। नगर आयुक्त हिमांशू शर्मा ने पटनावासियों से अपील की है कि लोग अपने घर के साथ शहर को स्वच्छ रखने में भी अपना सहयोग दें एवं कुड़े को इधर उधर न फेंके।

यहाँ जमा कर सकते हैं सामान

  1. मौर्या लोक काम्प्लेक्स, सी ब्लॉक के नीचे
  2. सेन्ट्रल मॉल, फ्रेजर रोड
  3. मैक्स, राजापुर पुल
  4. ब्रांड फैक्ट्री, बेली रोड
  5. वी मार्ट, बोरिंग रोड
  6. पीएनएम मॉल, पाटलिपुत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *