सुमन शर्मा।
जी हां, नाइजीरिया के एक बैंकर जिसका नाम इदरीस है। उसने अपनी प्रेरणा से भरी कहानी साझा की, जिससे हमें एक प्रेरणा तो मिलती है और साथ में यह भी सीखने को मिला कि कठिन परिश्रम से क्या कुछ नहीं हो सकता है। यह भी दिखता है कि दृढ़ मन के साथ मिलकर कड़ी मेहनत जादू कैसे कर सकती है। नाइजीरियन बैंकर ने बताया है कि जिस बैंक में वह काम करता है , उस बैंक में वह एक गॉर्ड की नौकरी करता था और आज वह उस बैंक में एक सीनियर स्टाफ की नौकरी कर कर रहे है। वह बताते है कि उसने बैंक के मैनेजर के पास गया और बहुत ही साहसपूर्वक बोला की वह ग्रेजुएट है और इस खाली स्थान की नौकरी के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट देने के लिए इच्छुक है। बॉस ने उसे परीक्षण लिखने की अनुमति दी। और वह उस टेस्ट में वह ‘बेस्ट कैंडिडेट’ थे और वहाँ उन्हें काम मिल गया। अंतिम दिन एक सुरक्षाकर्मी के रूप में और सोमवार: बैंकर के रूप में पहला दिन तस्वीर। इससे यह दिखता है कि कड़ी मेहनत , प्रतिभा , दृढ़ निश्च्य और आत्मविश्वास के साथ सफलता कभी भी दूर नहीं रह सकती है।
2020-09-19