फिर बदली कोरोना टीकाकरण की गाइडलाइन, अब प्रीकॉशन डोज साथ लगेगी

टना : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना टीकाकरण से जुड़ी गाइडलाइन में फिर बदलाव किया है। शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ति तीन महीने बाद टीका लगवा सकता है। तब इन्हें प्रीकॉशन डोज भी लगाई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि टीकाकरण से जुड़े अधिकारी नई गाइडलाइन का पालन कराएं। बता दें कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण फैलने के बाद देश में कोरोना टीकाकरण बढ़ा है। टीका लगाने से परहेज करने वाले लोग पहली और दूसरी डोज लगवा रहे हैं। वहीं, कोरोना वायरस के अलग-अलग वैरिएंट से बचाव पर आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने कहा कि यह वैक्सीन लेने के बाद शरीर में एंटी बॉडीज 9 महीने तक रहती है। दुनिया भर के रिसर्च कहा गया है कि टीकाकरण के 9 महीने बाद तक शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ी रहती है।

पटना एम्स में चार संक्रमितों की मौत
राजधानी पटना स्थित एम्स में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई। चारों महिला थी। इनकी पहचान 30 वर्षीय संध्या कुमारी, गया की 35 वर्षीय बबिता देवी, हजारीबाग की 55 वर्षीय गीता देवी और नालंदा की 70 वर्षीय कांति देवी के रूप में हुई है। राहत की बात है कि 16 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि 13 नए मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *