पटना : डिप्लोमा इन एलिमेंटी एजुकेशन (डीएलएड) कोर्स के लिए सत्र 2020-22 में 29200 सीटें हैं। इस बार 302 संस्थानों में दाखिला होगा। इसमें 242 निजी और 60 सरकारी संस्थान हैं। पटना में 42 संस्थान हैं। इन संस्थानों में दाखिले के लिए 10 अगस्त को संयुक्त परीक्षा होगी, जिसके लिए 338 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे दोपहर 12:30 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक होनी है।
होमगार्ड सिपाही के 551 पदों पर भर्ती
बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग (होमगार्ड) में सिपाही के लिए 551 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 3 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष तक होना चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना चाहिए। चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने के बाद होगा। आवेदन के लिए जनरल केटेगरी के अभ्यर्थी को 450 रुपए लगेंगे। ईडब्ल्यूएस के लिए 450, ईबीसी-बीसी को 450 रुपए लेंगे। जबकि एससी-एसटी को 112 रुपए लगेंगे।