पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। 24 मार्च के संबोधन में मोदी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के नाते नहीं आपके परिवार के सदस्य के नाते में कह रहा घर के लक्ष्मण रेखा नहीं लांघे, लेकिन उनके घर वाले ही इस बात को समझने को तैयार नहीं हैं। तभी तो गुजरात में पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से राज्य में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 43 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इधर, जम्मू-कश्मीर में भी 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना से कुल मौत की संख्या 13 हो गई है। जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 670 है।
अहमदाबाद में सबसे अधिक 17 मरीज
गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के सबसे अधिक मरीज हैं। यहां करीब 17 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं सूरत में सात लोग इस महामारी की चपेट में पाए गए हैं। राजकोट में चार लोग, वडोदरा में आठ और कच्छा में एक मरीज संक्रमित है। बता दें गुजरात में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उसमें एक महिला सऊदी अरब से लौटी थी। दूसरी महिला 85 साल की थी और एक भावनगर का 70 वर्षीय पुरुष है।