पूर्वी चंपारण में दो एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश, 41.77 लाख रुपए थे भरे

पटना : पूर्वी चंपारण में बदमाश दो एटीएम को उखाड़कर स्कॉर्पियो में लेकर भाग गए। दोनों एटीएम में भरे गए पैसे कुल 41.77 लाख रुपए थे। इससे पहले बदमाश ने स्प्रे कर सीसीटीवी को पेंटर कर दिया। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना कोटवा स्थित स्टेट बैंक की है। यहां के एटीएम में 35.77 लाख रुपए डाले हुए थे। तुरकौलिया के बैरिया बाजार स्थित टाटा इंडिकैश के एटीएम में 6 लाख रुपए थे। पहाड़पुर में पीएनबी एटीएम को उखाड़ने वाले थे, तभी गश्ती पुलिस को देखकर फरार हो गए। घटना रविवार की रात 3 बजे की है। उजले रंग की स्कॉर्पियो में सवार बदमाश दो एटीएम को अपने साथ ले गए। बदमाशों की संख्या सात थी। दो-तीन बदमाश एटीएम के अंदर जाते थे और शेष स्कॉर्पियो और उसके बाहर खड़े होकर निगरानी करते थे। सीसीटीवी फुटेज में लोहा काटने वाला फुटेज भी दिख रहा है। सोमवार की सुबह करीब चार बजे दोनों एटीएम को अपनी कार में लादकर ले गए।

एक घंटे तक लूट को अंजाम देते रहे पर पुलिस नहीं आई
एटीएम लूट को अंजाम देने में बदमाशों को करीब एक घंटे लगे। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पहले बदमाशों ने पहले एक एटीएम को काटा और फिर दूसरे को। फिर स्कॉर्पियो लाकर एक-एक एटीएम को रखा और चलते बने। इस बीच एक भी पुलिस का जवान वहां नहीं पहुंचा। सोमवार की सुबह बवाल मचने के बाद डीएसपी अभिनव धीमान, सदर डीएसपी, पीपराकोठी थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे और डुकरिया घाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार पहुंचे और जांच-पड़ताल की। एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पटना में जिस गैंग ने एटीएम में चोरी की थी, यह उसी गैंग ने किया है। जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। एसबीआई कोटवा के ब्रांच मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को ही एटीएम में 13 लाख रुपए डाले गए थे। पहले से उसमें 28 लाख रुपए थे। रविवार को एटीएम बंद होने समय उसमें 35 लाख 77 हजार रुपए थे। सभी नोट 500-500 के थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *