एमपी, यूपी और राजस्थान समेत कई राज्यों में आज से अनलॉक, जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

पटना : देश में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए कई राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में एक जून से पाबंदियां खत्म होंगी। कई राज्यों में अनलॉक के तहत पूरी छूट नहीं दी जा रही। मध्यप्रदेश में एक जून से शत प्रतिशत अधिकारियों और 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सभी सरकारी कार्यालय खुलेंगे। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग के अधिकारी के नअुसार कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय और पंजीयन कार्यालय खुलेंगे।

यूपी में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें
उत्तरप्रदेश में एक जून से अनलॉक शुरू हो रहा है। अब दुकानें सुबह 7 बजे शाम 7 बजे तक खुलेंगी। कुछ शर्तों के साथ पाबंदियों में छूट दी गई है। योगी सरकार ने शनिवार और रविवार की बंदी को कायम रहेगा। नाइट कर्फ्यू भी लागू रहेगा। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि जिन जिलों में कोरोना के 600 से अधिक मरीज हैं, वहां कोई छूट नहीं दी जाएगी। सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे। निजी कार्यालय शत प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे पर कोविड-19 से जुड़ी सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। स्कूल, कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

दिल्ली भी अनलॉक की ओर बढ़ी
राजधानी दिल्ली भी अनलॉक की ओर बढ़ गई है। लॉकडाउन के 41 दिनों के बाद सरकार ने निर्माण गतिविधियों और औद्योगिक इकाइयों को छूट दी है। औद्योगिक इकाइयों को कोविड-19 से जुड़ी सभी गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करना होगा। फिलहाल बाजार, मॉल और मेट्रो बंद रहेंगे। इन्हें छूट दिए जाने को लेकर सात दिन बाद सरकार निर्णय लेगी। गौरतलब है कि दिल्ली में 20 अप्रैल को लॉकडाउन लगा था। तब से अब तक यहां पांच बार लॉकडाउन को बढ़ाया जा चुका है।

हरियाणा में सात जून तक बढ़ा लॉकडाउन
हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को सात जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि सरकार ने दुकानें खोलने के समय और मॉल से जुड़ी पाबंदियों पर छूट देने वाली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने कहा कि सूबे में कोरोना संक्रमण में काफी सुधार हुआ, लेकिन लॉकडाउन कायम रहेगा। इसे सात जून की सुबह 5 बजे तक बढ़ाया गया है। दुकानें अब सुबह सात बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी।

महाराष्ट्र में 15 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ा दिया है। वैसे सरकार ने पाबंदियों में काफी छूट दी है। नई गाइडलाइन के तहत अब सभी चीजों की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। जिन जिलों में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से कम है, वहां दुकानें उक्त समय तक खुल सकती हैं। पूर्व में दुकानें सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक ही खुलती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *