12 to 17 Years Vaccination in India

भारत में 12 से 17 आयु वर्ग के टीकाकरण को मंजूरी, कोवोवैक्स वैक्सीन का होगा इस्तेमाल

दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण लगातार नया मुकाम हासिल कर रहा है। बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है। खबर है कि डीजीसीआई की विषय विशेषज्ञ समिति ने 12 से 17 आयु वर्ग के टीकाकरण को मंजूरी दे दी है। सीरम इंस्टीटमयूट आफ इंडिया की कोवोवैक्स वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को अनुमति दी गई है। इस फैसले के बाद बच्चों को लेकर चिंता कम होने वाली है।

ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ने 28 दिसंबर को वयस्कों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। इसे अभी तक देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है। सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 21 फरवरी को डीसीजीआई को एक आवेदन दिया था। जिसमें 12 से 17 आयु वर्ग के लिए कोवोवैक्स के लिए मंजूरी मांगी गई थी।

12 से 17 साल के करीब 2,700 बच्चों पर किये गये दो अध्ययन के आंकड़े दिखाते हैं कि कोवोवैक्स बहुत प्रभावी, प्रतिरक्षा जनक और सुरक्षित है।

कोवोवैक्स वैक्सीन को नोवोवैक्स से प्रौद्योगिकी हस्तांतरण द्वारा बनाया गया है। इसे सशर्त विपणन प्राधिकरण के लिए यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी द्वारा अनुमोदित किया गया है। दिसंबर 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसके आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। भारत में 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण करने के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन का इस्तेमाल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *