लखीमपुर खीरी घटना का वीडियो वायरल, किसानों को रौंदते निकली थी कार

पटना : उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी शेयर किया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किसान शांतिपूर्ण पैदल मार्च करते रहते हैं, इसी बीच पीछे से एसयूवी कार किसानों को रौंदते हुए निकल जाती है। प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- .@narendramodi
जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों? आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो 25 सेकंड का है। हालांकि कार में कौन बैठा है यह नहीं दिखाई दे रहा।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>.<a href=”https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@narendramodi</a> जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है।<br><br>अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों? <a href=”https://t.co/0IF3iv0Ypi”>pic.twitter.com/0IF3iv0Ypi</a></p>&mdash; Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) <a href=”https://twitter.com/priyankagandhi/status/1445219388336922628?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 5, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

क्या है पूरी घटना
यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकोनिया इलाके में किसानों का एक समूह प्रदर्शन कर रहा था। रविवार को केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र और सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे थे। अजय मिश्र के दिए भाषण से किसान नाराज थे। किसानों का कहना है कि मंत्री के काफिले की एक कार द्वारा प्रदर्शनकारियों को रौंदे जाने के बाद हिंसा भड़की है। किसानों का यह भी आरोप है कि जिस कार से किसानों को रौंदा गया, उसके केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा चला रहे थे। वहीं, मंत्री अजय मिश्रा ने आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि उस काफिले में उनका बेटा था ही नहीं। उनके अनुसार उनका बेटा अपने पैतृक गांव बनवीरपुर में था। वहां कुश्ती मुकाबला चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *