Bihar New DGP Vinay Kumar get Charge from Alok Raj in Bihar Police Headquarter

तेज-तर्रार IPS अफसर विनय कुमार बने बिहार के नए DGP, प्रभार संभाल रहे आलोक राज हटाए गए

पटना। बिहार के नए डीजीपी का ऐलान हो चुका है। 1991 बैच के तेज-तर्रार आईपीएस अफसर विनय कुमार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। इससे पहले विनय कुमार पुलिस भवन निर्माण निगम के सीएमडी की जिम्मेदारी रहे थे। बता दें कि विनय कुमार की नियुक्ति दो साल तक के लिए की गई है। आलोक राज को विनय कुमार की जगह बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें कि पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद आलोक राज को प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस समय भी विनय कुमार का नाम डीजीपी के लिए चर्चा में आया था। अभी तक डीजीपी का प्रभार संभाल रहे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज को विनय कुमार की जगह बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी दी गई है। आलोक राज के पास निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की भी जिम्मेदारी थी, इस जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त कर दिया गया है।

1991 बैच के आईपीएस विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बिहार में विनय कुमार ने एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बनाई। बेहद सरल व शालीन स्वभाव के विनय कुमार को उन्हें शोध क्षमता के लिए भी जाना जाता है।

वहीं, जितेंद्र सिंह गंगवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का नया डीजी बनाया गया है। उनके पास नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक सह आयुक्त की जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार में रहेगी। गृह विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि विनय कुमार को अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक, बिहार के पद पर पदस्थापित किया जाता है। डीजीपी के पद पर उनका कार्यकाल दो वर्ष अथवा आगामी आदेश पर्यंत जो पहले हो, तब तक के लिए अनुमान्य किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *