JDU Gopal Mandal in Tejas Train in Underwear-Bihar Aaptak

तेजस एक्सप्रेस में अंडरवियर व गंजी में घूमने वाले जदयू विधायक पर क्या बोल गए नीतीश कुमार

पटना। राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस में सफर के दौरान अंडरवियर और गंजी में घूमने के बाद जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया, तो यहां बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकार बार-बार उन पर कार्रवाई की बात पूछते रह गए, लेकिन वे टालते रहे। हालांकि नीतीश कुमार ने इतना जरूर कहा कि जांच चल रही है।

बता दें कि भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) तेजस राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस में सफर अंडरवियर और गंजी में घूमते नजर आए थे। उन्हें इस हालत में देख साथ सफर कर रहे पैसेंजर्स ने आपत्ति जताई, जिसके बाद वे उलटे पैसेंजर्स से ही उलझ गए। हालांकि बाद में चारों तरफ से किरकिरी होने के बाद उन्होंने कहा कि मेरा पेट खराब हो गया था, इसलिए जल्दी में ट्वायलेट जाने के लिए अंडरवियर में ही निकल गए। इधर, ट्रेन में इस तरह की हरकत के बाद विधायक के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी किरकिरी हो रही है। विपक्ष के नेता लगातार इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को घेर रहे हैं और उनसे सवाल पूछ रहे हैं।

शनिवार को पटना में 422 करोड़ रुपये की लागत से अशोक राजपथ पर कारगिल चैक, गांधी मैदान से साइंस कॉलेज वाया पीएमसीएच, डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के विधायक की हरकतों पर प्रतिक्रिया दी। मीडियाकर्मियों ने जब उनसे पूछा कि वे गोपाल मंडल के संबंध में क्या बोलना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि जांच जारी है। हालांकि, विधायक पर कार्रवाई होगी या नहीं इस सवाल को वे टाल गए। अब देखना है गोपाल मंडल पर कोई कार्रवाई होती है या बाकी मामलों की तरह ही इसे भी इग्नोर कर दिया जाता है।

दरअसल, अपने बेतुके बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) इस बार अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में हैं। उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह ट्रेन में अंडरवियर और गंजी पहनकर घूमते दिख रहे हैं। उनपर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप भी लग रहा है। उस दिन ट्रेन के उसी कोच में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि जब इसका विरोध किया गया कि ट्रेन में महिलाएं भी हैं, आप जनप्रतिनिधि हैं और इस तरह आप नहीं कर सकते हैं, तो वह गोली मारने और देख लेने जैसी बात करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *