Neeraj Chopra got Dhyanchand Award-Bihar Aaptak

नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड, शिखर धवन को अर्जुन पुरस्कार

पटना : टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले जैवलिन थ्रोअर समेत 11 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड मिलेगा। नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड कमेटी ने 2021 के अवॉर्ड के लिए इन खिलाड़ियों का नाम प्रस्तावित किया है। 11 खिलाड़ियों में पांच पैरा एथलीट्स भी शामिल हैं। पिछले साल यह खेल रत्न अवार्ड पांच खिलाड़ियों को दिया गया था। 2016 में चार खिलाड़ी ही यह सम्मान पाए थे। इस साल सबसे अधिक खिलाड़ियों को यह अवॉर्ड मिलने वाला है।

इन खिलाड़ियों का नाम अवॉर्ड के लिए हुआ है प्रस्तावित
नीरज चोपड़ा- जैवलिन थ्रोअर, रवि दहिया-पहलवान, पीआर श्रीजेश-हॉकी, लवलिना बोरगोहेन (बॉक्सिंग), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मिताली राज (क्रिकेट), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), सुमित अंटिल (पैरा बैडमिंटन), अवनि लेखरा (पैरा शूटिंग), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन) और एम नरवाल (पैरा शूटिंग) के नाम मौजूद हैं। नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड कमेटी ने 35 खिलाड़ियों के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किए हैं। इनमें क्रिकेटर शिखर धवन भी हैं।

mazor dhayanchand khel ratan award

इसी साल बदला है अवॉर्ड का नाम
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड का नाम इसी साल रखा गया है। पहले अवॉर्ड का नाम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर था। इस अवॉर्ड की शुरुआत 1991-92 से हुई थी। पांच बार विश्व चैंपियन रह चुके विश्वनाथ आनंद को सबसे पहले यह अवार्ड दिया गया था। 2020 तक 43 खिलाड़ी इस अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं। हर साल यह अवॉर्ड 29 अगस्त को ही दिया जाता था। इस बार सरकार ओलंपिक और पैरालिंपिक खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड में शामिल करना चाहती थी, इसलिए अवॉर्ड समारोह देर से हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *