Please Help: 9 महीने के अयांश के लिए 3 करोड़ आ चुके, 13 करोड़ की और जरूरत

पटना : 9 महीने के अयांश को हम सबके मदद की जरूरत है। हम सबके द्वारा की गई छोटी-छोटी आर्थिक मदद से अयांश की जिंदगी बच सकती है। अयांश को 16 करोड़ रुपए का इंजेक्शन लगना है। अब तक तीन करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। 13 करोड़ रुपए की और जरूरत है। दरअसल, नौ महीने का अयांश स्पाइनल मस्कुलर एस्ट्राफी (SMA) बीमारी से ग्रसित है। पिछले दो हफ्तों से सोशल मीडिया के जरिए पैसे इकट्‌ठे हो रहे हैं। बिहार के 38 जिलों से लोग पैसे दे रहे हैं। अब तक मुजफ्फरपुर से अयांश को सबसे बड़ी मदद मिली है। इसके अलावा सासाराम, मोतिहारी, पूर्णिया से भी अच्छी रकम मिली है।

दारोगा ने खुद की मदद, अपने विभाग से की अपील
मुजफ्फरपुर में एंटी लिकर टास्क फोर्स (ALTF) में तैनात दारोगा कुमार अभिषेक पांडेय ने अयांश के लिए खुद रकम दान किए हैं। इसके साथ ही वह अपने विभाग के सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों और जवानों से अयांश के लिए पैसे दान करने की अपील कर रहे हैं। दारोगा कुमार अभिषेक ने कहा कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। थोड़ा-थोड़ा करके ही लोग मदद करेंगे तो अयांश की जान बचाई जा सकती है। कुमार अभिषेक ने कहा कि वह न अयांश को जानते हैं और न ही उसके माता-पिता को, लेकिन आत्मीय रूप से जुड़ गए हैं।

जिज्ञासा संस्थान ने भी की मदद की पहल
मुजफ्फरपुर की जिज्ञासा समाज कल्याण संस्था के संस्थापक सुमित कुमार ने कहा कि वह युवाओं को इस मुहिम से जोड़ रहे हैं। सभी को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इधर, राजधानी पटना की सड़कों पर युवा घूम-घूम कर अयांश के लिए पैसे इकट्‌ठा कर रहे हैं। सरकारी और निजी कार्यालयों में भी जाकर चंदा मांग रहे हैं। बीइंग हेल्पर फाउंडेशन के वॉलेंटीयर लगातार पैसे इकट्‌ठा कर रहे हैं।

पटना के रूपसपुर का रहने वाला है अयांश
अयांश पटना के रूपसपुर इलाके का रहने वाला है। इसके पिता आलोक कुमार सिंह और मां नेहा सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन के लिए पटना ही नहीं पूरे बिहार के लोग आएं और अयांश की जिंदगी बचाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *