Atal Path and JP Setu Patna-Bihar Aaptak

Atal Path और JP Setu जल्द ही एक-दूसरे से जुड़ेंगे, जानिए कब से मिलेगी सौगात

पटना। बिहार सरकार हर क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है, यह अब चारों ओर दिख रहा है। पटना में बेकार पड़ा रास्ता आज शहर का सबसे हाॅट वे बन चुका है। जी हां, हम बात कर रहे हैं हाल ही शुरू हुए ब्यूटीफुल अटल पथ की। आर ब्लाॅक से दीघा तक अब आप सिर्फ पांच मिनट में पहुंच सकते हैं। सरकार अब लोगों को एक और खुशी देने वाली है। खबर है कि जल्द ही अटल पथ को जेपी सेतु से जोड़ा जाएगा। अगर ऐसा हो गया फिर तो लोग चंद मिनट में गंगा पार होते हुए छपरा या हाजीपुर की तरफ निकल जाएंगे। इस कदम से गांधी सेतु पर प्रेशर भी कम होगा।


खबर है कि अटल पथ का दूसरे फेज का काम जल्द ही पूरा होने वाला है और दीघा ब्रिज और अटल पथ एक दूसरे से जल्द ही जुड़ जायेगा। इस अटल पथ का दूसरा फेस का काम बहुत ही तेजी से किया जा रहा है। और जल्द ही अटल पथ के दूसरे फेज का काम पूरा कर लिया जाएगा और अटल पथ को जेपी सेतु से सीधा जोड़ दिया जाएगा, जिससे राजधानी पटना का ट्रैफिक की समस्या थोड़ी बहुत जरूर कम हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक अटल पथ मार्च 2022 तक दीघा सेतु सेतु जोड़ा से जोर दिया जाएगा। कैबिनेट ने पिछले दिनों एफसीआई से 1.3 एकड़ जमीन के बदले 12.71 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव की भी मंजूरी दे दी है। इसका मतलब साफ है कि दूसरे फेज का जो भी काम रुका था। उसमें अब तेजी आएगी। अटल पथ फेज टू की बड़ी बाधा को अब दूर कर लिया गया और फेज दो के निर्माण में एफसीआई की भूमि बड़ी बाधा आ रही थी। 1.3 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का मामला अटका हुआ था। उस जमीन के एवज में लगभग 12.71 करोड़ो का भुगतान का निर्णय लिया गया है, और अब जल्द अटल पथ का दूसरे फेज का भी काम पूरा हो जाएगा और अटल पथ जेपी सेतु से जुड़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *