Kumudini Education Trust Patna-Bihar Aaptak

बबली कुमारी ने जीता डांडिया डांस कॉम्पटीशन, देशभर के बच्चों के लिए कुमुदिनी ट्रस्ट ने किया आर्गनाइज

पटना। नवरात्र अपने अंतिम पड़ाव पर है। त्योहारी खुशियों का इंतजार जिस तन्मयता से बच्चे करते हैं, शायद ही कोई और करता है। त्योहार ही एक ऐसा माधयम है, जिसके दौरान द्वेष कलेश आपसी सौहार्द और एकता की भावना से हार जाता है। बच्चों के इसी जिंदादिली तथा उनकी त्योहारी खुशियां बरकरार रहे यही बातों को ध्यान में रखते हुए कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डांडिया धमाल की प्रस्तुति ऑनलाइन की गई।

इस रंगारंग कार्यक्रम में डांडिया डांस की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार और झारखंड और देश के विभिन्न जगहों से लगभग 50 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी ने रंग-बिरंगे कपड़ों में नवरात्रि के गानों पर जम कर मस्ती की। प्रतियोगिता दो ग्रुप में बाटी गयी। पहला ग्रुप सिंगल डांस प्रस्तुति तथा दूसरा ग्रुप फॅमिली डांस प्रस्तुति रहा। चेयरपर्सन उषा जी ने कहा की बच्चांे की खुशियों से कोई समझौता नहीं किया जा सकता ना ही करना चाहिए। हरसंभव प्रयत्न करे बच्चे खुश रहे तभी हमारा भविष्य का देश खुशहाल और समृद्ध बनेगा।

मुख्य अतिथि ट्रस्ट की सचिव सरस्वती देवी रहीं। जज में अहमदाबाद से डॉ रश्मि देवदत्त, पटना से डॉ परिणीति सिन्हा तथा मुंबई से डॉ रेशमा पवार ने अपनी भूमिका निभायी। डांडिया नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पटना के शिशु विद्या मंदिर की बबली कुमारी ने जीता। इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर संत जोसफ कान्वेंट पटना की आशी बरनवाल और तीसरे स्थान पर विद्यामंदिर स्कूल वास्को गोवा से सार्थक नाइक तथा चैथे स्थान पर रयान इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम से भाविका रही। सभी विजेताओं को इ-प्रशस्ति पत्र दे पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *