Patna Nagar Nigam-Kachra Uthao-Bihar Aaptak

बारिश, हड़ताल या फिर कोरोना की मार, पटना नगर निगम का सफाई अभियान जारी है…

पटना। पटना नगर निगम की टीम द्वारा तय रणनीति के अंतर्गत शहर में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। दिन में जहां आउटसोर्सिंग कर्मियों द्वारा कार्य हो रहा है वहीं रात्रि में मशीनों के माध्यम से प्रमुखता से कार्य जारी है। मुख्य सड़कों की साफ सफाई के साथ साथ डोर टू डोर सेवा पर फोकस के साथ कार्य किया जा रहा है।

नगर निगम का बारिश के मद्देनजर “प्लान बी” भी तैयार है। मंगलवार को हड़ताल के पहले दिन एक तरफ जहां सफाई कर्मियों की कमी रही, वहीं भारी बारिश की वजह से कई क्षेत्र जलजमाव से ग्रसित हुए। परन्तु नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा द्वारा कार्यपालक पदाधिकारियों एवं नगर प्रबंधकों के साथ मिलकर तैयार की गई रणनीति के अंतर्गत यथासंभव साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखने का कार्य जारी है।

पटना नगर निगम की अपील

सफाई कर्मियों की हड़ताल एवं बारिश के बावजूद सीमित संसाधनों के दम पर पटना नगर निगम शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने में डटी है। इस विपरित परिस्थिति में आम जन से अपील है कि वे जितना संभव हो अपने घर में कूड़े को संग्रहित कर के रखें (#holdyourtrash). निगम द्वारा सभी सेक्टरों में रोस्टर के आधार पर डोर टू डोर सेवा सुनिश्चित करायी जा रही है। अत निवेदन है कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कचरा डंप ना करें। कचरा उठाव एवं साफ-सफाई संबंधित शिकायतें टोल फ्री नंबर 1800-345-6644 एवं 0612-2200634 पर शिकायत दर्ज करें।

Patna Nagar Nigam-Outsourcing Employees-Bihar Aaptak
Patna Nagar Nigam

कंकड़बाग अंचल
कंकड़बाग अंचल अंतर्गत कुल 44 कर्मियों एवं 12 ड्राइवर का दल तैयार कर सभी वार्डों में सफाई कार्य जारी है। सीमित संसाधनों के बावजूद ठोस रणनीति तैयार करते हुए कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा टास्क फोर्स का गठन किया गया है। दल के सभी कर्मी और वाहन एक साथ चिन्हित स्थान पर पहुंच कर साफ सफाई का कार्य कर रहे हैं। इससे ना केवल प्रमुख स्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों की डीप क्लीनिंग का लक्ष्य प्राप्त हो रहा है, बल्कि साफ-सफाई कार्य में लगे कर्मियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है। हालांकि, हड़ताल के पहले दिन हड़ताली कर्मियों द्वारा कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचाई गई। मंगलवार को भूतनाथ रोड, करबिगहिया, ओल्ड कंकड़बाग क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य किया गया वहीं बुधवार सुबह में राजेंद्र नगर स्टेशन, पोलटेक्निक, करबिगहिया, कंकड़बाग मेन रोड आदि में साफ सफाई का कार्य किया गया। वार्ड संख्या 30,33, 46 एवं 55 के माननीय वार्ड पार्षदगणों ने अपनी निगरानी में साफ सफाई का कार्य सम्पन्न कराया गया।

पाटलिपुत्र अंचल
पाटलिपुत्र अंचल में कुल 60 लोगों की टास्क फोर्स द्वारा दोनों पालियों में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। रणनीति के अंतर्गत 30-30 कर्मियों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार सुबह की पाली में सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाव का कार्य किया गया। हालांकि वार्ड संख्या 23, 24, 25 मे जहां कचरा गाड़ियों को अवरोध का सामना करना पड़ा वहीं, वार्ड संख्या 08, 20 एवं 27 में पूर्ण रूप से कचरा उठाव का कार्य किया गया। सफाई कार्य में मंगलवार सुबह की पाली में जहां 73 क्लोज टिपर, 13 ओपन टिपर द्वारा कार्य किया गया वहीं, रात्रि पाली में 15 मिनी हाइवा, 05 जेसीबी, 05 ओपन टिपर द्वारा कार्य किया गया। रात्रि में पानी टंकी, बोरिंग रोड, राजापुर पुल, दुजरा, गांधी मैदान एवं कुर्जी में साफ सफाई की गई। उल्लेखनीय है कि वार्ड संख्या 09 के सफाई कर्मी संतोष कुमार द्वारा कार्य में बाधा पहुंचाने पर एसके पुरी थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया। बुधवार सुबह हड़ताली कर्मियों द्वारा अवरोध की वजह से बड़ी गाड़ियों का परिचालन नहीं हो सका। हालंकि 69 क्लोज टिपर, 06 ओपन टिपर द्वारा ऑफिसर्स क्वॉर्टर, राजवंशी नगर एवं बुद्धा कॉलोनी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

अजीमाबाद अंचल
अजीमाबाद अंचल में करीब 70 फीसदी आउटसोर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे। तीनों पालियों में सफाई कार्य के दौरान किसी भी हड़ताली कर्मी या हड़ताल का समर्थन करने वालों द्वारा अवरोध नहीं किया गया। सभी 12 वार्डो में मंगलवार एवं बुधवार को 15 ओपन टिपर, 45 ई-रिक्शा, 10 टाटा 407, 05 बॉब कैट, 08 जेसीबी, 02 रोड जेटिंग, 01, वाटर स्प्रिंकलर द्वारा सुचारू रूप से साफ-सफाई का कार्य सम्पन्न किया गया। साथ ही तीन ऑटो फॉगिंग मशीन द्वारा फॉगिंग भी की गई।

पटना सिटी
पटना सिटी में भी सभी वार्डों में शत प्रतिशत आउटसोर्सिंग कर्मी कार्य पर उपस्थित हैं एवं दोनों दिन डोर टू डोर एवं साफ-सफाई का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। वर्तमान में अंचल अंतर्गत 07 जेसीबी, 08 टाटा 407, 07 ओपन टिपर, 37 क्लोज टिपर, एक वाटर स्प्रिंकलर, एक कॉम्पैक्टर एवं 08 बॉबकैट द्वारा सड़कों की डीप क्लीनिंग का कार्य किया जा रहा है।

नूतन राजधानी अंचल
नूतन राधनानी अंचल अंतर्गत मंगलवार को 26 सेक्टर एवं बुधवार को 29 सेक्टरों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया गया। आउटसोर्सिंग एजेंसी के करीब 200 सफाई कर्मियों द्वारा सुबह की पाली में कार्य किया जा रहा है वहीं, रात्रि में मा्त्र मशीनों के माध्यम से कूड़ा उठाव का कार्य हो रहा है। अंचल अंतर्गत 02 जेसीबी, 02 हाइवा, 02 टाटा 407 से मुख्य सड़कों यथा बेली रोड, हार्डिंग रोड, गवर्नर हाउस, सर्पेंटाइन रोड, गांधी मैदान, गर्दनीबाग, अनीशाबाद चैक आदि क्षेत्र में साफ सफाई की गई।

बांकीपुर
बांकीपुर अचंल अंतर्गत करीब 395 सफाई कर्मियों द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाव एवं साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार एवं बुधवार सुबह कुल 54 सेक्टर में डोर टू डोर सेवा उपलब्ध हुई। रणनीति के अंतर्गत अशोक राजपथ, बारी पथ, राजेंद्र नगर स्टेडियम, नाला रोड आदि क्षेत्र पर फोकस कर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। 11 ओपन टिपर,11 टाटा 407, 10 बॉबकैट, 04 जेसीबी मशीनों विशेष अभियान के दस्ते में शामिल हैं। वार्ड संख्या 40, 42, 47 एवं 51 के माननीय पार्षदगण भी फील्ड में उपस्थित रहकर साफ सफाई का कार्य करा रहे हैं एवं ससमय जनता की शिकायतों का निवारण सुनिश्चत करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *