बिहार शिक्षक बहाली: 1150 नियोजन इकाइयों में होगी दोबारा काउंसिलिंग

पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने शुक्रवार को जुलाई और अगस्त में नियोजन इकाइयों में हुई काउंसिलिंग की समीक्षा की। इसमें पता चला कि बिहार में 94 हजार प्रारंभिक शिक्षक की बहाली के लिए दूसरे चरण में 1150 नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग नहीं हुई है। अब इन नियोजन इकाइयों में दोबारा काउंसिलिंग होगी। मुख्य सचिव ने बताया कि नियोजन इकाइयों में 11 हजार प्रारंभिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर दूसरे चरण की काउंसिलिंग होगी। इसके साथ ही उन्होंने तीसरे चरण की काउंसिलिंग कब करनी है, इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारियों से सुझाव मांगा है। अपर मुख्य सचिव ने सभी डीईओ से कहा कि काउंसिलिंग का शिड्यूल तय कर विभाग को बताएं।

अब तक सिर्फ 44 प्रतिशत पदों पर ही चयन
जुलाई और अगस्त में नियोजन के लिए हुई काउंसिलिंग में अब तक सिर्फ 44 प्रतिशत ही अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। 85920 प्रारंभिक शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए 38014 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। फिलहाल 47906 पद रिक्त हैं। इसमें से 62714 पदों में से 36428 प्राथमिक शिक्षकों के और मध्य विद्यालय के 23206 पदों में से 11478 पद रिक्त हैं। बता दें मध्य विद्यालय के शिक्षकों में हिंदी के 2714, उर्दू के 1530, संस्कृत के 2884, अंग्रेजी के 1487, गणित के 2452 और सामाजिक विज्ञान के 411 पद खाली हैं।

नियोजन के पूर्व का छठा चरण करें पूरा: मंत्री
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नियोजन के पूर्व के छठे चरण को पूरा करें, तभी नया चरण शुरू होगा। नियोजन के चरण पूरे होने के बाद ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इससे पहले चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जांच की जाएगी। जांच में फर्जी बहाल अभ्यर्थी का पता चल जाएगा और उसकी नियुक्ति नहीं की जाएगी। मंत्री ने कहा कि जिस नियोजन इकाई की रिक्तियां बचेंगी, वहां भी जल्द की भर्ती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *