पटना : बिहार में स्कूल की स्मार्ट क्लास में बच्चे भोजपुरी के अश्लील गाने देख रहे हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मामला बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के राटन आदर्श मध्य विद्यालय का है। इस स्कूल में शिक्षक की गैर हाजिरी में स्मार्ट क्लास बच्चे अश्लील गाने देख और सुन रहे थे। मामले पर स्कूल प्रबंधन कुछ भी नहीं बोल रहा है। दूसरी ओर स्कूल के अभिभावकों में काफी रोष है। अब शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है।
मैट्रिक और इंटर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी परीक्षा शुल्क 10 सितंबर तक जमा कर पाएंगे। पहले तीन सितंबर तक यह तिथि निर्धारित थी। बोर्ड के अनुसार छात्रों के रजिस्ट्रेशन कार्ड में नाम, परिजनों के नाम, जाति, जन्मतिथि, फोटो, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंक, विषय आदि में त्रुटि होने पर सुधार कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आदेश में बताया कि संस्था के प्रधान रजिस्ट्रेश्न कार्ड के दो सेट प्रिंट आउट कराकर संस्थान में रखेंगे, जिसमें से एक हस्ताक्षर और मुहर के साथ छात्र को दिया जाएगा। जबकि दूसरा विधालय प्रधान के पास रिकॉर्ड के तौर पर रखा जाएगा।