कोरोना ने अभी ट्रेलर दिखाया है, आगे और खतरनाक रूप दिखेगा : WHO

पटना : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को लेकर गुरुवार को चेतावनी जारी की है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोरोना ने अभी ट्रेलर दिखाया है। वायरस आगे और खतरनाक रूप दिखाया। संगठन ने कहा कि आने वाले समय में वायरस के कई नए वैरिएंट आने की आशंका है। महामारी अभी खत्म नहीं होने जा रही है। विश्व भर में और ज्यादा खतरनाक वैरिएंट फैलने की प्रबल आशंका है, जिसे नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण होगा। संगठन के मुताबिक वायरस ने दुनिया भर में अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। अभी 18 करोड़ 93 लाख लोग संक्रमित हैं। दूसरी ओर कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है। इसका डेल्टा वैरिएंट कई देशों में कोहराम मचा रखा है।

डब्ल्यूएचओ की चीन से अपील
डब्ल्यूएचओ ने चीन से अपील की है कि कोरोना की उत्पत्ति लगाने की जांच में सहयोग करें। इससे जुड़े सभी डेटा उपलब्ध कराए। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ट्रेडोस अदनोम ने कहा कि कोरोना वायरस कहां से आया है, उसकी जांच के लिए स्वास्थ्य संगठन ने एक फ्रेमवर्क किया है। ट्रेडोस अदनोम ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार बेहतर सहयोग मिलेगा। यह भी कहा कि शुरुआत में जांच में काफी दिक्कतें आईं थीं।

यूपी में 99 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला, 27 जिलों के सीएमओ बदले
उत्तरप्रदेश सरकार ने गुरुवार को संयुक्त निदेशक स्तर के 99 चिकित्सा अधिकारियों समेत 27 जिलों के सीएमओ का तबादला कर दिया। लखनऊ का सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल को बनाया गया है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में डॉ. संजय भटनागर को प्रभार दिया गया है। डॉ. हरगोविंद सिंह को गाजीपुर का सीएमओ, डॉ. जीएसबी लक्ष्मी को जौनपुर का सीएमओ, भदोही का सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक, आजमगढ़ का सीएमओ डॉ. इंद्रनारायण तिवारी, मऊ का सीएमओ डॉ. श्याम नारायण दुबे, बलिया का सीएमओ डॉ. तन्मय कक्कड़, प्रयागराज का सीएमओ डॉ. नानक सरन, फतेहपुर का सीएमओ डॉ. राजेंद्र सिंह, कौशाम्बी का सीएमओ डॉ. कमलचंद्र राय, अयोध्या का सीएमओ डॉ. अजय राजा, कुशीनगर का सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया, बाराबंकी का सीएमओ डॉ. रामजी वर्मा आदि बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *