SBI पर कोर्ट की बड़ी कार्रवाई, पटना के खाताधारकों का बढ़ा टेंशन

पटना : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। पटना अनुमंडल कार्यालय के आदेश के बाद प्रशासन ने भी एसबीआई के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत प्रशासन ने बुधवार की दोपहर एसबीआई के एग्जीबिशन रोड स्थित ब्रांच को सील कर दिया। बैंक प्रबंधन और कर्मचारियों द्वारा बवाल की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ ब्रांच को सील करने पहुंचा। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और दंगा विरोधी वाहन भी था। जब प्रशासनिक अधिकारी एसबीआई ब्रांच को सील करने लगे तो वहां अफरा-तफरी मच गई। बैंक अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों में काफी गहमागहमी भी हुई।

2018 में ही खत्म हो गया था लीज
एग्जीबिशन रोड एसबीआई ब्रांच को सील कर रहे मजिस्ट्रेट ने बताया कि बैंक का लीज एग्रीमेंट दो साल पहले खत्म हो चुका है। 2018 से लीज एग्रीमेंट को लेकर विवाद चल रहा था, जिस पर अनुमंडल कोर्ट ने ब्रांच को सील करने का आदेश दिया है। उसी आदेश के तहत एसबीआई बैंक को सील किया जा रहा है। बताया जाता है कि एसबीआई और बीएसईबी के बीच 2018 में लीज एग्रीमेंट पूरा हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *