पश्चिम बंगाल चुनाव : राजद ने भी मारी इंट्री, जदयू और हम पहले ही कर चुका है ऐलान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद यहां की पार्टियां एक-एक कर पश्चिम बंगाल चुनाव में अपने हाथ आजमाने की घोषणा कर रही है। अब राजद ने ऐलान कर दिया है कि वह पश्चिम बंगाल चुनाव में अपना दमखम दिखाएगा। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल चुनाव में उस पार्टी का साथ देंगे, जो भाजपा को हराएगी। यानी उनका समर्थन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को है। इससे पहले हम पार्टी यह कह चुकी है कि पश्चिम बंगाल चुनाव में वह अपने प्रत्याशी उतारेगी। जदयू ने भी कहा कि वह 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। जबकि भाजपा तो पहले से ही वह ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा कर रही है।
Advt Grt Studio

लालू यादव करेंगे निर्णय
तेजस्वी ने भले यह ऐलान कर दिया है कि पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा को हराने वाली पार्टी का वह समर्थन करेंगे, लेकिन इसकी आधिकारी घोषणा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के निर्णय के बाद ही होगा। हालांकि ममता बनर्जी और लालू प्रसाद के रिश्ते पुराने हैं और अच्छे हैं। इस विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद ममता ने तेजस्वी यादव को फोन कर बात की थी। उससे पहले 2015 में जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तो ममता बनर्जी शपथ ग्रहण समारोह में आईं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *