Covid-19 : बिहार में 73 और पॉजिटिव मिले, सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3945

पटना : बिहार में सोमवार को कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 3945 पहुंच गई। इस दिन रात को 73 नए मरीज मिले। इनमें गोपालगंज में तीन, सीवान में एक, किशनगंज में दो, सारण में तीन, पटना में दो, पूर्वी चंपारण में दो, भागलपुर में दो, मधुबनी में पांच, दरभंगा में दो, कटिहार में 10, लखीसराय में एक, वैशाली में एक, खगड़िया में 13, सुपौल में नौ, जहानाबाद में दो, कैमूर में एक, रोहतास में दो, किशनगंज में एक, मधेपुरा में तीन, सहरसा में दो नए संक्रमित सामने आए हैं। सोमवार को कुल 138 नए मरीज मिले।

सरकारी कार्यालयों में आमने-सामने नहीं बैठेंगे कर्मी
प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालयों को मंगलवार से खोलने का आदेश जारी हो गया है। शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति भी अनिवार्य की गई। कर्मचारियों को मास्क पहनकर दफ्तर आना है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि सभी कार्यालयों में कर्मचारी एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *