मुजफ्फरपुर स्टेशन पर मां के शव से खेलते बच्चे का वीडियो देख मदद को आगे आए शाहरुख खान

पटना : मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के शव से खेलते बच्चे का चेहरा सबके जहन में जिंदा है। हाल की इस घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को देखने के बाद एक्टर शाहरुख खान इस बच्चे की मदद के लिए आगे आएं हैं। शाहरुख ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। शाहरुख और उनका संस्था मीर फाउंडेशन ने ट्वीट किया- आप सब लोगों का शुक्रिया जो आपने इस बच्चे से हमें मिलवाया। हम प्रार्थना करते हैं कि वह अपने माता-पिता को खोने के दर्द को सहन कर सके। मैं जानता हूं कैसा महसूस होता है। हमारा प्यार और साथ इस बच्चे के साथ है। बता दें महिला के दोनों बच्चे फिलहाल अपने दादा-दादी के साथ रहे हैं। शाहरुख ने इनकी परवरिश के लिए आर्थिक मदद की बात कही है।

25 मई को अहमदाबाद से श्रमिक ट्रेन से आई थी महिला
लॉकडाउन के बीच मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर जिस महिला की मौत हुई है, 25 मई को अहमदाबाद से श्रमिक ट्रेन से आई थी। भूखे रहने के कारण उसकी मौत हो गई थी। महिला के परिजन शव को ले जाने के लिए स्टेशन के बाहर गए थे, तभी बच्चा अपनी मां के आंचल से खेलने लगा था। जिसका वीडियो वायरल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *