Covid-19 :देश में दो लाख मरीज, संक्रमण में दुनिया में 7वां और एशिया में पहला स्थान

पटना : देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण आक्रामक रूप ले चुका है। बीते 24 घंटे में 8171 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 204 लोगों की जान चली गई हैं। इस महामारी से अब तक 1.99 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। कुल 5598 मरीजों ने जान गंवाई है। राजधानी दिल्ली में करीब 21 हजार लोग कोरोना (Corona Positive) पॉजिटिव सामने आए हैं। इनमें 11565 मरीज एक्टिव हैं। यहां बीते 24 घंटे में 990 नए केस मिले और 12 पॉजिटिवों की जान चली गई। बिहार में कुल 3945 लोग वायरस की चपेट में आए हैं। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 23 है। बता दें भारत अब कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया में सातवें नंबर पर पहुंच गया है। अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद यह सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। वहीं, एशिया में भारत कोरोना संक्रमण के मामले में पहले पायदान पर पहुंच गया है।

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली व गुजरात में नहीं थम रहा कहर
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य अब भी महाराष्ट्र है। यहां कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 70 हजार पार कर चुका है। तमिलनाडु में यह संख्या 23495, दिल्ली में 20834 और गुजरात में 17200 पहुंच गया है। इनके बाद मध्यप्रदेश में 8283, राजस्थान में 8980, उत्तरप्रदेश में 8075, कर्नाटक में 3408 और आंध्रप्रदेश में 3783 पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *